Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChinese Manja Injures National Bird Peacock in Meerut College

चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मोर घायल

Meerut News - मेरठ कॉलेज परिसर में एक मोर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक पंख गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एनीमल केयर सोसाइटी ने मोर का उपचार किया और उसे वन विभाग को सौंप दिया। प्रोफेसर सीमा शर्मा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मोर घायल

चाइनीज मांझे से गुरुवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान पर बन आई। मेरठ कॉलेज परिसर में एक मोर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे मोर का एक पंख बुरी तरह जख्मी हो गया। एनीमल केयर सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची और मोर का उपचार कर उसे वन विभाग को सौंप दिया। मेरठ कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट की ओर गुरुवार को कुछ लोगों ने जख्मी मोर को देख वहां मौजूद महिला प्रोफेसर सीमा शर्मा को सूचना दी। सीमा शर्मा ने एनीमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वाशिष्ठ से संपर्क किया और उन्हें बुलाया। अंशुमाली ने मोर का उपचार किया और वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया। बताया कि मोर चाइनीज मांझे से जख्मी हो गया था। उसका एक पंख कट गया था जिस कारण वह उड़ नहीं पा रहा था। अंशुमाली ने मोर से जुड़ी अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफार्म पर अपलोड भी किया है और लोगों से चाइनीज मांझे पर कार्रवाई के लिए आगे आने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें