मेरठ: चाइनीज मांझे से चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर हुआ घायल
Meerut News - मेरठ कॉलेज परिसर में चाइनीज मांझे से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया। एनिमल केयर सोसाइटी की टीम ने मोर का उपचार किया और बाद में वन विभाग को सौंप दिया। मोर का पंख और पैर गंभीर रूप से घायल थे। अंशुमाली...
मेरठ। मेरठ कॉलेज परिसर में चाइनीज मांझे से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया। सूचना मिलने पर एनिमल केयर सोसाइटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर का उपचार किया। बाद में उसको वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया। सूचना मिलने पर अंशुमाली वशिष्ठ मेरठ कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट में पहुंचे। जहां पर राष्ट्रीय पक्षी मोर चाइनीस मांझे से बुरी तरह घायल था। उसका सीधे तरफ का पंख बहुत ज्यादा घायल था और पैरों में भी जख्म हो चुके थे। उन्होंने घायल मोर को ट्रीटमेंट दिया। उसके जख्मों पर दवाई लगाई और बैंडेज की और उसको दवाई भी पिलाई गई। उसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर मोर को उनको सौंप दिया गया। अंशुमाली वशिष्ठ का कहना है कि शहर के अंदर चाइनीज मांझे से बहुत लोग घायल हुए। उसको बैन करने की कार्रवाई भी की गई, लेकिन अब भी लोग चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाना नहीं छोड़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।