Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University Admission Committee Meeting for 2025-26 Session

प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय, मेरिट कॉलेज बनाएंगे

Meerut News - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 2025-26 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पर बैठक हुई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में चर्चा की गई कि मेरिट लिस्ट महाविद्यालयों द्वारा तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 18 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय, मेरिट कॉलेज बनाएंगे

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को सत्र 2025-26 के प्रवेश को लेकर प्रवेश समिति की बैठक हुई। इसमें आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि इस बार मेरिट लिस्ट महाविद्यालयों द्वारा तैयार की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने की। कुलपति ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय जल्द से जल्द समर्थ पोर्टल से संबंधित समस्त तकनीकी एवं प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण करें, जिससे समयबद्ध तरीके से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके। बैठक में कुछ सदस्यों ने महाविद्यालयों की अधूरी तैयारियों पर चिंता व्यक्त की। बताया कि कई कॉलेज समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संचालित करने में तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्तर से ही संचालित की जाएगी। लेकिन मेरिट लिस्ट महाविद्यालयों द्वारा तैयार की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित टाइमलाइन एवं गाइडलाइन विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र जारी करेगा।

बैठक में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, अकादमिक निदेशक प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, मीडिया सेल प्रभारी प्रोफेसर मुकेश शर्मा, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश एवं विकास कुमार, डॉ. एसपी सिंह, विश्वविद्यालय इंजीनियर मिलिंद आदि रहे।

-------------------------

प्रवेश के नियम व एमएड में शिक्षकों के सत्यापन को बताया गलत

सेल्फ फाइनेंस कालेज फेडरेशन ने भी अपनी मांगों को रखा। उन्होंने कहा कि सेल्फ फाइनेंस में आरक्षण नहीं होता तो मेरिट की व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के बाद सीधे प्रवेश कॉलेज को लेना चाहिए। सभी पाठ्यक्रम के पंजीकरण एक साथ ही कॉलेजो और विवि के पंजीकरण अलग अलग नहीं हो और सभी कॉलेजों के डेटा एक साथ मिलें। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजो को पंजीकृत छात्रों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये जाएं, जिससे उनसे संपर्क करते हुए प्रवेश पूर्ण किये जा सके। कहा कि बीते वर्ष छात्रों के मोबाइल नंबर विश्वविद्यालय ने मेरिट में नहीं दिए जिससे संपर्क नहीं हुआ और सीट खाली रह गई थी। फेडरेशन ने एमएड पाठ्यक्रम में शिक्षकों के सत्यापन को गलत बताया और इस पर रोक लगाने के लिए कुलपति को पत्र दिया। इस दौरान अध्यक्ष नितिन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. निधि शुक्ला, महासचिव प्रो. आनंद सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें