Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCBI Searches for Missing Officers in Corruption Case Involving GST Department in Meerut

फरार सीजीएसटी अफसरों की सीबीआई को तलाश

Meerut News - मेरठ में सीजीएसटी विभाग के अधीक्षक और निरीक्षक के खिलाफ रिश्वत प्रकरण में सीबीआई ने जांच शुरू की है। दोनों आरोपी अफसर फरार हैं और उनका कोई सुराग नहीं मिला है। सीबीआई ने एक कारोबारी से दो लाख रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
फरार सीजीएसटी अफसरों की सीबीआई को तलाश

मेरठ। रिश्वत प्रकरण में आरोपों में घिरे मेरठ सीजीएसटी में तैनात अधीक्षक और निरीक्षक की सीबीआई को तलाश है। अभी तक फरार आरोपी सीजीएसटी अफसरों का सुराग नहीं लगा है। आरोपी अफसरों ने विभागीय नोटिस पर अभी तक अपना जवाब भी दाखिल नहीं किया। मांग उठने लगी है कि कार्यालय में लंबित फाइलों के कारणों की जांच होनी चाहिए। यदि इसमें संबंधित अफसर दोषी मिलें तो विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए। एक कारोबारी से उसके बिलों में गड़बड़ी बताकर दो लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों मंगलपांडेनगर स्थित सीजीएसटी दफ्तर पर छापा मारा था। दो अफसर बचकर निकल गए थे, लेकिन एक अधिकारी के निजी चालक को सीबीआई ने एक लाख रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद से दोनों अफसर गायब हैं। जिला अस्पताल से उनके द्वारा फर्जी तरीके से चिकित्सीय प्रमाण पत्र बनवनाए जाने की शिकायत पर सीबीआई टीम जिला अस्पताल पहुंची थी और जांच की थी। सीबीआई टीम को दोनों फरार अफसरों की तलाश है। सूत्रों की मानें तो कई ठिकानों पर सीबीआई टीमों ने दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें