Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCBI Raids CGST Office in Meerut Over Rs 2 Lakh Bribery Allegations

सीजीएसटी: रिश्वत प्रकरण में निलंबित अफसरों की सीबीआई ने तेज की तलाश

Meerut News - मेरठ के सीजीएसटी कार्यालय में कारोबारी से दो लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने छापेमारी की। अधीक्षक और निरीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। सीबीआई टीम ने एक अफसर के चालक को रिश्वत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
सीजीएसटी: रिश्वत प्रकरण में निलंबित अफसरों की सीबीआई ने तेज की तलाश

मेरठ, प्रमुख संवाददाता कारोबारी से दो लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई गाजियाबाद टीम की कार्रवाई से मेरठ के सीजीएसटी कार्यालय में खलबली मची है। आरोपों में घिरे अधीक्षक और निरीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी के प्रयास में सीबीआई टीम जुटी है।

मंगलपांडेनगर में सीजीएसटी के दो कार्यालय हैं। यहां मुख्य प्रधान आयुक्त का कार्यालय है और दूसरे कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर बैठते हैं। सीबीआई टीम शिकायत पर दूसरे कार्यालय के स्थान पर मुख्य कार्यालय परिसर पहुंच गई थी। वहां से सीबीआई टीम के पहुंचने की खबर के बाद आरोपी दोनों अफसर भाग निकले थे, लेकिन सीबीआई टीम ने एक अफसर के निजी चालक को एक लाख रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। सीजीएसटी के अफसरों की नाक के नीचे रिश्वत प्रकरण ने दिल्ली तक खलबली मचा दी। सीजीएसटी अफसर कुछ भी जानकारी देने को तैयार नहीं हैं। गत दिवस जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों अफसरों के मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच सीबीआई ने की थी।

सीबीआई टीम ने की थी छापेमारी :

सीबीआई टीम ने 12 फरवरी को मंगलपांडेनगर स्थित सीजीएसटी कार्यालय में छापा मारा था। टीम कार्यालय की सटीक लोकेशन को लेकर गच्चा खा गई थी। इसका फायदा उठाकर सीजीएसटी के अधीक्षक और निरीक्षक निकल जाने में कामयाब हो गए थे। सीबीआई ने अधीक्षक आफताब सिंह और निरीक्षक विकास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई।

यह हुई थी शिकायत :

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रोनिक्स सामान का व्यापार करने वाले रोहटा रोड कृष्णा विहार निवासी अनिल राघव ने सीबीआई गाजियाबाद कार्यालय में शिकायत की थी। इसमें मेरठ सीजीएसटी में तैनात अधीक्षक और निरीक्षक पर उनके बिलों में गड़बड़ बताकर दो लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। सीबीआई गाजियाबाद टीम ने कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें