Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBrutal Murder of Farmer in Hastinapur Police Launch Investigation

हस्तिनापुर में महिला प्रधान के जेठ की धारदार हथियार से काटकर हत्या

Meerut News - हस्तिनापुर के इकवारा गांव में महिला प्रधान के जेठ रविशंकर की सोमवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उनकी लाश अर्द्धनग्न अवस्था में मिली। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है और भतीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 12 Feb 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
हस्तिनापुर में महिला प्रधान के जेठ की धारदार हथियार से काटकर हत्या

मेरठ/हस्तिनापुर। हस्तिनापुर में इकवारा गांव की महिला प्रधान के जेठ की सोमवार देररात गांव के बाहर खेत में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक की गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया था। शरीर पर अन्य जगह भी वार किया गया था। वारदात को साथियों ने ही शराब पार्टी के दौरान अंजाम दिया। प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। इकवारा गांव की महिला प्रधान उपासना पत्नी सूबेराम का जेठ 53 वर्षीय रविशंकर किसान थे। उनके तीन पुत्री और एक पुत्र है। बेटा सचिन पीएससी में है। उनकी ड्यूटी प्रयागराज महाकुंभ में चल रही है। रविशंकर सोमवार शाम को गजूपुरा गांव के समीप ट्यूबवेल पर पानी चलाने गया था। मंगलवार सुबह उनकी लाश लुकाधडी गांव से कुंडा जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे अर्द्धनग्न हालत में पड़ी मिली। घटनास्थल और ट्यूबवेल के बीच करीब दो किलोमीटर की दूरी है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में ट्यूबवेल पर भी खून के निशान मिले। आशंका है कि ट्यूबवेल पर हत्या करने के बाद लाश को दो किलोमीटर दूर कुंडा जाने वाले रास्ते पर फेंका गया। पुलिस ने ट्यूबवेल से लेकर घटनास्थल के बीच वाले रास्ते पर डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की तो रविशंकर की पैंट भी रास्ते में पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

----------------

भतीजे प्रिंस ने कराया मुकदमा

मृतक के भतीजे प्रिंस खारी पुत्र पवन कुमार ने रामबीर पुत्र महेंद्र निवासी सैफपुर कर्मचंदपुर व अन्य अज्ञात को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने हत्या करने के बाद शव को छिपाने और साक्ष्य मिटाने की साजिश की थी। थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नामजद आरोपी रामवीर वन विभाग में वन्य जीव विहार के अर्जुन वन ब्लॉक में चौकीदार है। अधिकांश समय इस ट्यूबवेल पर रहता था। शराब पीने को लेकर विवाद का मामला संज्ञान में आया है। कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है। रामवीर की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

---------

स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल

मृतक रविशंकर की पत्नी लोकेश व माता बालेश्वरी का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पुत्र सचिन पीएससी में है और वर्तमान में वह प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी पर हैं। परिजनों ने फोन कर बुलाया। रविशंकर के छोटे भाई पवन का 2019 में बीमारी के कारण निधन हो गया था।

---------------

किसान की हत्या की गई है। सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा। जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। -डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात

---------------

फोटो परिचय

: रविशंकर का फाइल फोटो।

: शव के समीप लोगों से जानकारी करती पुलिस।

: इसी ट्यूबवेल पर की गई रविशंकर की हत्या।

: घटनास्थल पर जांच करती हुई फोरेंसिक टीम व पुलिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें