Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBrave Man Recovers Stolen Mobile from Thieves in Kankarkheda

मोबाइल लुटेरों को पीछा कर पकड़ा, भीड़ ने की धुनाई

Meerut News - कंकरखेड़ा में फिरोज ने दो युवकों से लूटे गए मोबाइल को वापस पाने के लिए साहस दिखाया। लुटेरों ने सरधना रोड पर चाय पीते समय मोबाइल छीन लिया था। फिरोज ने एक राहगीर से लिफ्ट लेकर लुटेरों का पीछा किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 30 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल लुटेरों को पीछा कर पकड़ा, भीड़ ने की धुनाई

कंकरखेड़ा। पुलिस के अनुसार खतौली निवासी फिरोज कंकरखेड़ा स्थित सरधना रोड पर खिर्वा फ्लाईओवर के पास दुकान पर चाय पीने पैदल मोबाइल पर बात करते जा रहा था। एक बाइक पर सवार दो युवक आए और फिरोज से मोबाइल लूटकर सरधना की ओर भाग गए। फिरोज ने साहस का परिचय देते हुए एक राहगीर से बाइक पर लिफ्ट ली और लुटेरों का पीछा किया। जंगेठी गांव के पास फिरोज ने शोर मचा दिया, जिससे लुटेरे घबरा गए। बाइक अनयंत्रित होने से लुटेरे गिरकर चोटिल हो गए। दोनों लुटेरों की भीड़ ने धुनाई कर दी। उनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया। लुटेरों की पहचान नैतिक निवासी न्यू गोविन्द पुरी व अनमोल गोस्वामी निवासी न्यू गोविन्द पुरी के रूप में हुई। फिरोज की तहरीर पर पुलिस ने दोनों लुटेरों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि दोनों लुटेरों को जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें