Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBhakti Sandhya on Lord Krishna s Life Mysteries at Chaudhary Charan Singh University Meerut

भक्ति संध्या में छात्र जानेंगे भगवान श्रीकृष्ण का जीवन

Meerut News - मेरठ के चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में 18 अप्रैल को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े रहस्यों पर भक्ति संध्या का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम शाम चार बजे अटल सभागार में होगा, जिसमें धार्मिक प्रवचन और संगीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 16 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
भक्ति संध्या में छात्र जानेंगे भगवान श्रीकृष्ण का जीवन

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र-छात्रा एवं शहर के प्रबुद्ध लोग 18 अप्रैल को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े रहस्यों को भक्ति संध्या में समझ सकेंगे। पावन चिंतन धारा आश्रम की ओर से शाम चार बजे से अटल सभागार में प्रस्तावित इस भक्ति संध्या में उन मिथकों का जवाब देने की कोशिश होगी जो भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जोड़े जाते हैं। पत्रकारिता विभाग में हुई प्रेस कांफ्रेंस में निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार और आश्रम के सदस्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह केवल प्रवचन या संगीत संध्या नहीं होगी बल्कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंग एवं जीवन सूत्रों को समझने में सहायक होगी। यह प्रस्तुति ज्ञान, भक्ति एवं हृदयस्पर्शी प्रसंगों का संगम होगी। सुरभि दीदी श्रीकृष्ण भक्ति संध्या की प्रस्तुति देंगी। प्रो.प्रशांत के अनुसार भक्ति संध्या का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक शिक्षा एवं ज्ञान के साथ आध्यात्मिक जड़ों से जोड़ना है। कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु डॉ.पवन सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें