Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAtul Pradhan Raises Traffic and Sugarcane Issues in Meerut Assembly

मेरठ: अतुल प्रधान ने विधानसभा में उठाया रिंग रोड और गन्ना मूल्य का मुद्दा

Meerut News - मेरठ के विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा में ट्रैफिक की गंभीर समस्या और गन्ना किसानों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने गन्ने का मूल्य 500 रुपये घोषित करने और मेरठ की रिंग रोड के लिए धनराशि आवंटित करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 Feb 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ: अतुल प्रधान ने विधानसभा में उठाया रिंग रोड और गन्ना मूल्य का मुद्दा

मेरठ। विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा में मेरठ की ट्रैफिक की गंभीर समस्या को उठाया। इसी के साथ गन्ना किसानों की समस्याओं को उठाते हुए गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित करने और मेरठ की रिंग रोड के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग की। विधानसभा में सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मेरठ महानगर की आबादी को देखते हुए रिंग रोड के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है ताकि मेरठ में गंभीर होती जा रही ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने यातायात व्यवस्था सुधार के लिए कोई बजट जारी नहीं किया। वहीं, गन्ना किसान अपने लागत के अनुपात में गन्ने के मूल्य घोषित होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके लिये भी सरकार द्वारा कुछ नहीं किया। सरकार जल्द से जल्द 500 रुपये गन्ने का मूल्य घोषित करने और मेरठ की रिंग रोड के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें