Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsArmy QRT Detains Suspect in Meerut Mental Illness Revealed After 12-Hour Interrogation

सैन्य क्षेत्र से संदिग्ध दबोचा, इंटेरोगेशन के बाद छोड़ा

Meerut News - मेरठ में सेना की क्यूआरटी ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जो मानसिक रूप से बीमार निकला। 12 घंटे की पूछताछ के बाद, उसे क्लीन चिट दी गई और परिजनों को सौंपा गया। युवक की मानसिक स्थिति का पता तब चला जब उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 2 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
सैन्य क्षेत्र से संदिग्ध दबोचा, इंटेरोगेशन के बाद छोड़ा

मेरठ। सेना की क्यूआरटी ने बुधवार रात एक संदिग्ध को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। करीब 12 घंटे तक तमाम जांच एजेंसियों ने संदिग्ध से पूछताछ की। बाद में पता चला कि युवक दिमागी रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। गुरुवार शाम इंटेरोगेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने और क्लीन चिट मिलने के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया गया। 30 अप्रैल की रात मवाना रोड के सैन्य क्षेत्र से एक संदिग्ध को सेना के जवानों ने जासूसी के शक में दबोचकर क्यूआरटी को सौंप दिया। क्यूआरटी ने पूछताछ की लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो रात 11 बजे लालकुर्ती थाना पुलिस को सौंपकर लौट गई।

ऐसे समय में जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद हाईअलर्ट जारी है, इस संदिग्ध के मिलने से खलबली मच गई। दिन निकलते ही खुफिया एजेंसियों ने युवक से इंटेरोगेट करना शुरु कर दिया। खुलासा हुआ कि युवक एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा है और दिमागी रूप से बीमार है। करीब 12 घंटे तक जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ की लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिले। परिवार के लोगों को बुलाकर पूछताछ हुई लेकिन वहां भी सबकुछ सामान्य मिला। इसके बाद गुरुवार शाम जांच एजेंसियां क्लीन चिट देकर लौट गईं। ---------- 24 अप्रैल को हो गया गायब परिवार के लोगों ने बताया कि उनका बेटा दिमागी रूप से बीमार है, जिसका मुजफ्फरनगर से इलाज चल रहा है। 24 अप्रैल को न जाने किस तरह वह घर से निकल गया। उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करा दी। पिता एक माह पहले हुए रिटायर एसएचओ कवीश कुमार मलिक ने बताया कि युवक के पिता आसाम में पुलिस अधिकारी रहे हैं। एक माह पहले ही वह रिटायर हुए हैं। मूलरूप से यह परिवार बागपत का रहने वाला है और 20 वर्ष पहले मेरठ आकर बस गया था। ----------- प्यार में हारा युवक सुधबुध खोया पुलिस की मानें तो पढ़ाई के दौरान इस युवक को अपनी सहपाठी से दोस्ती हो गई। दोनों ने शादी का फैसला किया लेकिन युवती के परिजन नहीं माने और उसकी शादी कर दी। इसके बाद युवक नशे का आदि होकर मानसिक रूप से बीमार हो गया। --------------- इनका कहना है... सेना की क्यूआरटी ने एक संदिग्ध को लालकुर्ती पुलिस के सुपुर्द किया था। लोकल समेत सभी जांच एजेंसियों ने इंटेरोगेट किया लेकिन सबकुछ सामान्य मिला। इसके बाद युवक को परिजनों की सुपुर्दगी में भेज दिया गया। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें