Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAbhigyan Chaudhary Becomes National President of RLD Youth Aims to Engage More Youth

युवाओं को पार्टी से जोड़ेगा रालोद : अभिनय चौधरी

Meerut News - मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने अभिनय चौधरी का पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया गया। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी का धन्यवाद किया और कहा कि रालोद युवाओं को जोड़ने का अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 11 March 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं को पार्टी से जोड़ेगा रालोद : अभिनय चौधरी

मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अभिनय चौधरी सोमवार को मेरठ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अभिनय चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को धन्यवाद दिया। अभिनय चौधरी ने कहा कि रालोद प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान शुरू करेगी। साथ ही युवाओं को पार्टी की प्रदेश कमेटियों में भी स्थान दिलाया जाएगा। जिन जनपदों में कमेटी कार्यकारिणी गठित नहीं है वहां जल्द ही उनका गठन कराया जाएगा। इस मौके पर संगीता दोहरे, ऋचा सिंह, अरुषि सिरोही, मनोज जिटौली, अशोक चौधरी, आतिर रिजवी, आसिफ चौधरी, सोहराब गयास, विनय मल्लापुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें