Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News30th UP Police Annual Wrestling Cluster Competition Concludes Meerut Zone Crowned Champions

कुश्ती क्लस्टर में मेरठ जोन ओवरऑल चैंपियन

Meerut News - मेरठ में आयोजित 30वीं यूपी पुलिस वार्षिक कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। मेरठ जोन ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। प्रतियोगिता में 13 जोन के 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि भानु भास्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
कुश्ती क्लस्टर में मेरठ जोन ओवरऑल चैंपियन

मेरठ। कार्यालय संवाददाता छठी वाहिनी पीएसी में खेली गई 30वीं यूपी पुलिस वार्षिक कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरठ जोन की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। विशिष्ठ अतिथि छठी वाहिनी पीएसी सेनानायक आलोक दुबे रहीं।

कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग और आर्म रेसलिंग के जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। प्रदेशभर के 13 जोन से आए 850 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंतिम दिन रोमांचक मुकाबले हुए। महिला वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में मेरठ जोन टीम विजेता और वाराणसी जोन उपविजेता। महिला वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ जोन ने बाजी मारी। आगरा जोन द्वितीय स्थान पर रहा। आर्म रेसलिंग मुकाबले भी रोमांच से भरपूर रहे। पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिम जोन विजेता व मेरठ जोन उपविजेता रही तो महिला वर्ग में मेरठ जोन विजेता और कानपुर व लखनऊ जोन संयुक्त रूप से उप विजेता बनीं। समापन अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस (मेरठ), जगदीश कालिरमन, पुलिस उपाधीक्षक मेरठ जोन सूक्ष्म प्रकाश, सहायक सेनानायक रीता शुक्ला, शिविरपाल, आशीष तिवारी, दलनायक अश्वनी, दलनायक वीर अभिमन्यु, सूबेदार सैन्य सहायक नरेन्द्र धीमान, सूबेदार शिविरपाल, दिलीप बघेल, चिकित्सा विभाग से डा. अभयराम बंसल मौजूद रहे।

यह रहे विजेता :

- कुश्ती फ्री-स्टाइल (पुरुष) : पीएसी पूर्वी जोन व पीएसी पश्चिमी जोन संयुक्त विजेता और मेरठ जोन उपविजेता।

- कुश्ती ग्रीको-रोमन (पुरुष) : पीएसी पूर्वी जोन विजेता और पीएसी मध्य जोन व पीएसी पश्चिमी जोन संयुक्त उपविजेता।

- बॉक्सिंग (पुरुष) : मेरठ जोन विजेता और पीएसी पश्चिमी जोन उपविजेता।

- बॉडी बिल्डिंग (पुरुष) : मेरठ जोन विजेता और पीएसी पश्चिमी जोन उपविजेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें