11 Villages Exempt from Toll at Mawana Khurd Toll Plaza Mawana Nagar Not Included मवाना क्षेत्र के 11 गांव टोल फ्री, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News11 Villages Exempt from Toll at Mawana Khurd Toll Plaza Mawana Nagar Not Included

मवाना क्षेत्र के 11 गांव टोल फ्री

Meerut News - मवाना खुर्द स्थित टोल प्लाजा पर 11 गांवों को वसूली से मुक्त किया गया है, लेकिन मवाना नगर को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। टोल प्रबंधक ने बताया कि मवाना नगर टोल मुक्त नहीं है, जबकि स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 30 April 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
मवाना क्षेत्र के 11 गांव टोल फ्री

मवाना। मवाना खुर्द स्थित टोल प्लाजा पर वसूली से 11 गांवों को मुक्त किया गया है। हालांकि मवाना नगर टोल मुक्त गांवों की सूची से बाहर है। टोल प्लाजा के प्रबंधक विकास कुमार ने जानकारी दी कि मवाना नगर को टोल से मुक्त नहीं किया गया है। सूची के अनुसार छोटा मवाना, पहाड़पुर, दूधली, भैंसा, खेड़ी मनिहार, मुबारिकपुर, कोहला, कौल, बहजादका, तिगरी और निलोहा गांवों के लोगों के निजी वाहनों के लिए टोल पर आना जाना नि:शुल्क रहेगा, जबकि मवाना नगर को टोल मुक्त की सूची में शामिल नहीं किया गया है। मवाना नगर के लोगों ने कहा कि टोल प्लाजा से मवाना नगर पांच किमी के दायरे में आता है। ऐसे में मवाना नगर को भी टोल शुल्क से मुक्त किया जाना चाहिये।

छोटा मवाना व बिजनौर भनेड़ा टोल प्लाजा का 10.95 करोड़ में हुआ ठेका

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मेरठ जिले के छोटा मवाना व बिजनौर जिले के भनेड़ा टोल प्लाजा का एक साल के लिए 10.95 करोड़ में ठेका छोड़ दिया है। ठेका पाने वाली कंपनी को प्रतिदिन 3.42 लाख रुपये सरकार के खाते में जमा करने पड़ेंगे। हरियाणा प्रदेश के सोनीपत की नई कंपनी ने टोल वसूली शुरू कर दी हैं। मेरठ-नजीबाबाद एनएच-34 पर मवाना तहसील क्षेत्र के गांव छोटा मवाना और बिजनौर जिले के भनेड़ा स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली का अब नया ठेका हो गया है। नई कंपनी के एमडी आदित्य शर्मा ने बताया कि कंपनी ने दोनों टोल प्लाजा पर 27 अप्रैल से टोल वसूली शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।