Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWorld Earth Day Celebration at Junior High School in Madhuban

पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

Mau News - मधुबन के जूनियर हाईस्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ईको क्लब की पहल पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने आकर्षक पोस्टर बनाए। प्रधानाध्यापक अनवारुल हक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 23 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

मधुबन। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईको क्लब की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर बनाए। प्रधानाध्यापक अनवारुल हक ने कहा कि धरती के संरक्षण से जुड़े इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी। सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की। एक साल पहले 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई थी। इस हादसे में कई लोग आहत हुए थे। इसके बाद लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला लिया था। इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल 1970 को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस पहली बार मनाया। साल 1970 से हर साल पृथ्वी दिवस मनाया जाने लगा। हर साल पृथ्वी दिवस मनाने के लिए एक खास थीम रखी जाती है। पृथ्वी दिवस 2025 की थीम हमारी शक्ति, हमारा ब्रह्मांड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें