Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUP Board Exams Begin Amid Tight Security in Mau District

मऊ में 135 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा

Mau News - मऊ जिले में सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत हुई। पहले दिन हिन्दी, सामान्य हिन्दी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। कुल 39259 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा के सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 24 Feb 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
मऊ में 135 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा

मऊ, संवाददाता। जिले के 135 केन्द्रों पर सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरु हुई। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिन्दी, सामान्य हिन्दी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही है। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में कुल 39259 परीक्षा पंजीकृत है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 4 जोनल, 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 135 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट समेत चार सचल दस्तों की तैनाती की गई है। वहीं उच्चाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करके जायजा लेते नजर आए। जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है। उधर पहले यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें