ट्रेनों में वेटिंग ने बिगाड़ा छुट्टियों में घूमने का प्लान
Mau News - गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल रहे हैं। मई के दूसरे सप्ताह से जून के अंत तक मऊ जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में स्लीपर और एसी दोनों में सीटें फुल...

मऊ, संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा। मई के दूसरे सप्ताह से जून के अंतिम सप्ताह तक अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। मऊ जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी तक में कंफर्म सीट नहीं है। अब लोग तत्काल कोटा और स्पेशल ट्रेनों के भरोसे ही सफर की योजना बना पाएंगे।
मऊ जंक्शन से प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन देश के विभिन्न शहरों के लिए गुजरती हैं। जनपद के अधिकांश स्कूलों में 20 मई के आसपास गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। गर्मी में परिवार संग देश के रमणीक स्थलों पर घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करेंगे। लेकिन, जिन लोगों ने अभी तक यात्रा के लिए रिजर्वेशन नहीं कराए हैं, उन्हें अपने यात्रा प्लान बनाने में दिक्कत आ रही है। दरअसल आगरा से गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में मई के तीसरे सप्ताह से जून के अंतिम सप्ताह तक कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों के लिए लोगों ने फरवरी/मार्च से ही मई और जून की तारीखों के रिजर्वेशन करा लिए थे। जिन लोगों ने देरी कर दी, अब उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।