Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Road Accident Claims Lives of Mother and Son in Muhammadabad Gohna

मां की मौत के बाद बेटे ने भी अस्पताल में तोड़ा दम

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में मां सुखिया की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे कमलेश की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हुई। दोनों बाइक पर जा रहे थे जब एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 12 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
मां की मौत के बाद बेटे ने भी अस्पताल में तोड़ा दम

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के हलीमाबाद पेट्रोलपंप के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां की मौत हो गई थी, जबकि बाइक चला रहा बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया था। बीएचयू में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह घायल पुत्र का भी निधन हो गया। इस घटना में मां और बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। भगवानपुर डंगौली निवासी 35 वर्षीय कमलेश पुत्र नकालू सोमवार की दोपहर अपनी मां 55 वर्षीय सुखिया पत्नी नकालू के साथ घर से आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ आ रहा था। रास्ते में हलीमाबाद पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल लेकर जैसे ही फोरलेन पर आया कि एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में बाइक सवार दोनों मां और बेटे घायल हो गए थे। मौके पर जुटे लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने सुखिया देवी को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, गम्भीर रूप से घायल कमलेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से बीएचयू के लिए रेफर किया गया था। मंगलवार की सुबह बीएचयू में इलाज के दौरान उसका भी निधन हो गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका सुखिया देवी का पति नकालू जो कि गांव के कोटेदार हैं। उनके कार्य में उनका पुत्र कमलेश ही घर रहकर मदद करता था। कमलेश की शादी 2018 रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुवा गांव में हुई थी। पत्नी प्रतिमा और उसकी तीन वर्ष की बिटिया अनन्या का रो-रो कर हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें