Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTeachers Protest for Old Pension Scheme Restoration in Mau and Dohrighat

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

Mau News - मऊ और दोहरीघाट में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अटेवा संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने सरकार की नई पेंशन योजनाओं का विरोध करते हुए नारेबाजी की। शिक्षकों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 28 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मऊ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा के आह्वान पर मंगलवार को महाविद्यालय के शिक्षकों ने डीसीएसके पीजी कालेज में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। साथ ही चेताया कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। डीसीएसके पीजी कालेज पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. हरिलाल ने कहा शिक्षक और कर्मचारी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं, बावजूद सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। कहा कि पुराना पेंशन शिक्षक और कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी होती है। महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. आरपी मिश्र ने कहा शिक्षकों और कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ. सिधारी सिंह यादव ने कहा सरकार द्वारा यह तर्क दिया जाना कि पुरानी पेंशन व्यवस्था वित्तीय अधिभार को बढ़ाती है, यह पूरी तरह से गलत है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में डॉ. जंग बहादुर प्रजापति, डॉ. आरपी मिश्र, डॉ. भोलानाथ गुप्त, डॉ. अखिलेश वर्मा, डॉ. तपस्या आर्य, डॉ. श्याम, डॉ. ब्रजेश यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा, डॉ. कलाम आदि शामिल रहे।

बीआरसी पर अटेवा ने किया प्रदर्शन

दोहरीघाट। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर मंगलवार को अटेवा संघ के जिलाध्यक्ष नीरज राय के नेतृत्व में सरकार की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हमें पुरानी पेंशन ही चाहिए। जिलाध्यक्ष नीरज राय ने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है, जब तक सरकार इसे बहाल नहीं करेगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। वहीं महिला मोर्चा की जिला संयोजिका मनोरमा ने आरोप लगाया कि यूपीएस, एनपीएस लाकर सरकार शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है। इस दौरान आशीष राय, गुलशन पाल, आशीष गुप्ता, सोनी, कंचन प्रभा, प्रदीप यादव, वेद प्रकाश, आदित्य श्रीवास्तव, योगेंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें