Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSuspicious Death of 26-Year-Old Woman Sparks Dowry Death Allegations in Chiraia Kot

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Mau News - चिरैयाकोट में 26 वर्षीय विवाहिता निक्की मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 25 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

चिरैयाकोट। थाना चिरैयाकोट क्षेत्र अंतर्गत 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाबत मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चिरैयाकोट थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। गाजीपुर जिले के थाना मरदह अंतर्गत भिक्खमपुर निवासिनी 26 वर्षीय निक्की मिश्रा की शादी कुछ वर्ष पूर्व चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोपानंदपुर देवखरी निवासी कौशल मिश्रा से हुई थी। इनके दो बच्चे भी हैं। इस बीच सोमवार की शाम को विवाहिता निक्की मिश्रा की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतका के भाई आशीष तिवारी ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चिरैयाकोट थाने में तहरीर दिया है। पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष चिरैयाकोट योगेश यादव ने बताया कि शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें