Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSevere Accident on Varanasi-Gorakhpur Road SUV Collides with Bus Seven Injured

एसयूवी और रोडवेज में भिड़ंत, सात श्रद्धालु घायल

Mau News - घोसी में वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर एक एसयूवी और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें सात श्रद्धालु घायल हो गए। एसयूवी महाकुम्भ स्नान के लिए जा रही थी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 22 Feb 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
एसयूवी और रोडवेज में भिड़ंत, सात श्रद्धालु घायल

घोसी (मऊ)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के वाराणसी-गोरखपुर मार्ग के पास गुरुवार देर रात महाकुम्भ स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एसयूवी और रोडवेज बस में जोरदार भिड़न्त हो गई। इस दौरान एसयूवी में सवार सात श्रद्धालु घायल हो गए, वहीं दुर्घटना के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर देख दो घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बिहार के बैकुंठपुर से एसयूबी में सवार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए गुरुवार देर रात जा रहे थे। एसयूवी में सवार श्रद्धालु ज्यों ही घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे कि एक वाहन एजेंसी के पास एसयूवी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर मऊ से गोरखपुर जा रही जनरथ रोडवेज बस से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जनरथ रोडवेज बस सवार 24 यात्री सुरक्षित रहे, जबकि एसयूवी में सवार बिहार के बैकुंठपुर निवासी सात श्रद्धालु 30 वर्षीय कुलकुमानी देवी, 25 वर्षीय मीना देवी, 24 वर्षीय मागमणि देवी, 54 वर्षीय लालती देवी, 60 वर्षीय हरिकिशोर, 40 वर्षीय चालक चंदन और एक अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दो घायल श्रद्धालुओं हरिकिशोर और लालती देवी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उधर कोतवाली पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें