Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSerious Accident Woman Injured by Tractor-Trailer in Chiraiyakot

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से महिला घायल, हालत गम्भीर

Mau News - चिरैयाकोट के ग्राम करमी में रविवार की सुबह एक महिला ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक घटना के बाद फरार हो गया। घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 24 Feb 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से महिला घायल, हालत गम्भीर

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम करमी स्थित पानी टंकी के पास रविवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई, जबकि घटना के बाद चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। घायल महिला को निकट एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नासिरूद्दीनपुर/समाऊद्दीनपुर निवासनी 45 वर्षीय मीरा देवी पत्नी जयप्रकाश रविवार की सुबह ग्राम करमी से अपने घर की तरफ पैदल जा रही थी। इस दौरान करमी स्थित नई पानी टंकी के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गिर पड़ी। इस घटना में ट्राली की चपेट में आकर गम्भीर रुप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार हो गया। आस-पास के लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में घायल महिला को चिरैयाकोट बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें