Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSamajwadi Party Meeting Highlights Concerns of Vishwakarma Community Over Government Neglect

सपा ने विश्वकर्मा समाज को पूरा सम्मान दिया : राजेंद्र

Mau News - दोहरीघाट में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में विश्वकर्मा समाज ने सरकार की उपेक्षा पर चिंता जताई। पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 25 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
सपा ने विश्वकर्मा समाज को पूरा सम्मान दिया : राजेंद्र

दोहरीघाट। समाजवादी पार्टी के दोहरीघाट ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा के इब्राहिमाबाद स्थित आवास पर सोमवार को विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाश्रय विश्वकर्मा के निर्देश पर बैठक हुई। इसमें विश्वकर्मा समाज ने सरकार पर उपेक्षा करने की बात कहीं। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी मधुबन राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज के समय में जब विश्वकर्मा समाज के लोग पढ़-लिखकर डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस बनने के लिए प्रयासरत हैं। तो भाजपा की सरकार उन्हें टूल किट देकर श्रमिक ही बनाए रखना चाहती है। इन चालाकियों से विश्वकर्मा समाज के लोगों को सावधान रहना होगा। बेहतर होता सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना में विश्वकर्मा समाज के नौजवानों के हाथ में कम्प्यूटर दे देती तो नौजवान सीधे रोजगार से जुड़ जाते। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब-जब सरकार बनी तो विश्वकर्मा समाज को पूरा सम्मान और सरकार में अवसर मिला। आगे कहा कि विश्वकर्मा पहचान समाजवादी पार्टी ने बनाई, लेकिन भाजपा विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा ने बैठक में बड़ी तादाद में आए विश्वकर्मा समाज के लोगो का आभार जताया। कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा सरकार में इंटर पास युवक युवतियों को 16 लाख मुफ्त लैपटॉप बिना किसी भेदभाव के वितरित किया था। अगर बिहार सरकार पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना करा सकती है तो भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रही है। इस दौरान अशोक विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, पवन शर्मा, दुर्गविजय विश्वकर्मा, बृजेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें