आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए रवाना होंगे सपा कार्यकर्ता
Mau News - समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लखनऊ रवाना होगा। प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, बिजली विभाग की मनमानी, शिक्षकों की लंबित भर्तियां और गन्ना किसानों की समस्याओं के खिलाफ...
दोहरीघाट। प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली विभाग की मनमानी, शिक्षकों की लंबित भर्तियां, गन्ना किसानों की समस्याएं, कानून-व्यवस्था की बदहाली एवं अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व में लखनऊ रवाना होगा। और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपेंगा। रविवार को दोहरीघाट कस्बे में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी नवल किशोर शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, किसानों, बेरोजगार युवाओं, व्यापारियों, शिक्षकों एवं आमजन से अपील है कि इस जन आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस समय कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। महंगाई, बेरोजगारी, बिजली विभाग की मनमानी, कानून-व्यवस्था की गिरती स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली ने आम नागरिकों का जीवन कठिन बना दिया है। समाजवादी पार्टी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए, इन सभी गंभीर मुद्दों को सरकार के संज्ञान में लाने हेतु विधान भवन और मुख्यमंत्री आवास पर ज्ञापन देने जा रही है। इस दौरान बृजेश राय, अभिषेक यादव, श्याम यादव, गणेश शर्मा, मुकेश यादव, आदर्श गौतम, दीपक यादव, विक्रांत मिश्रा, राकेश यादव, सौरभ मनी, बृजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।