चालक को आई छपकी, रोडवेज बस पेड़ से टकराई, सात घायल
Mau News - दोहरीघाट के रामनगर पुलिस बूथ के पास शनिवार सुबह एक रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। बस प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रही थी और चालक को छपकी आने से यह हादसा हुआ। हादसे में सात श्रद्धालु घायल हुए, जिन्हें सीएचसी...
दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामनगर पुलिस बूथ के समीप शनिवार की अल सुबह लगभग छह बजे प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी रोडवेज बस चालक को छपकी आने से सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें सात श्रद्धालु घायल हो गया, जिन्हें सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया गया। जहां ज्यादा चोट न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। दोहरीघाट डिपो की यूपी 78 एचटी 8288 बस प्रयागराज महाकुम्भ श्रद्धालुओं को लेकर गई हुई थी। शुक्रवार की देर शाम प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर आजमगढ़ के रास्ते दोहरीघाट आ रही थी। बस में लगभग 50 श्रद्धालु सवार थे। रोडवेज बस अभी दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रामनगर पुलिस बूथ के समीप ही पहुंची थी की चालक को छपकी आ गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हालांकि बस ज्यादा तेज नही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। पेड़ से टकराने से बस के आगे का बाई तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस में सवार रामनाथ शर्मा पुत्र रामबदन शर्मा उम्र 70 वर्ष, अनिकिरा पत्नी पिंटू उम्र 29 वर्ष निवासी गोरखपुर, पार्वती पत्नी महाजन उम्र 50 वर्ष निवासी खलिलाबाद संतकबीरनगर, शिवजोर साहनी पुत्र कमल साहनी उम्र 65 वर्ष, चंपा देवी पत्नी शितन साहनी उम्र 45 वर्ष, कलिपा देवी पत्नी शिवराज साहनी उम्र 52 वर्ष निवासी सीतामढ़ी बिहार श्रद्धालु घायल हो गए। हालांकि किसी भी श्रद्धालु को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया गया। जहां सभी का डा प्रवीण के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।