Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsRoadways Building Construction in Madhuban Faces Allegations of Irregularities

टेंडर से पूर्व निर्मित कर दी चहारदीवारी, जांच की मांग

Mau News - मधुबन में रोडवेज भवन के निर्माण कार्य में तेजी से प्रगति हो रही है। स्थानीय लोगों ने कार्यदाई संस्था पर अनियमितता का आरोप लगाया है। जांच की मांग की गई है, जबकि ठेकेदार का कहना है कि कार्य मार्च महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 22 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
टेंडर से पूर्व निर्मित कर दी चहारदीवारी, जांच की मांग

मधुबन। कस्बा स्थित रोडवेज भवन का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। उधर कार्यदाई संस्था ने पुराने भवन और चहारदीवारी को तोड़ने और मलवा निस्तारण का कार्य टेंडर प्रकाशित होने से पूर्व ही कर दिया। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कार्यदाई संस्था पर अनियमितता का आरोप लगाया है। साथ ही उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच की मांग की है। गौरतलब है कि पुराने रोडवेज परिसर और चहारदीवारी को तोड़ कर मलवा हटाने के लिए 10 फरवरी को परिवहन विभाग की ओर से निविदा प्रकाशित की गई थी। जिसमें निर्धारित तिथि 27 फरवरी 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में निविदा प्रपत्र का शुल्क अदा कर लिफाफा बंद टेंडर डालने का अनुरोध किया गया है। जो 28 फरवरी 2025 को 3.30 बजे टेंडर भरने वाले या इनके प्रतिनिधियों के उपस्थिति में खोला जाना सुनिश्चित है। बावजूद इसके कार्यदाई संस्था और संबंधित ठेकेदार की मिली भगत के चलते पूर्व में ही चहारदीवारी को तोड़कर पुराने ईट से चहारदीवारी का निर्माण करा दिया गया। इस बाबत जानकारी होने पर कस्बा के भुल्लन सिंह, दुर्गविजय मल्ल, प्रभाकर सिंह, पवन गुप्ता, जितेन्द्र यादव आदि ने ठेकेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उच्चधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।

जांच कर कार्रवाई की जाएगी

अभी मामला संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बात की जायेगी। यदि नियम विरुद्ध काम हुए हैं तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अखिलेश सिंह यादव, एसडीएम, तहसील मधुबन

मार्च महीने को देखते हुए कराया कार्य

आगामी मार्च महीने को देखते हुए कार्य को कराया गया है। रोडवेज भवन का निर्माण कार्य हमारे द्वारा कराया जा रहा है। मलवा हटाने और चहारदीवारी का भी कार्य हमे ही मिलेगा। इसलिए चहारदीवारी का निर्माण टेंडर प्रकाशन से पूर्व ही करा दिया गया।

प्रमोद मिश्र, ठेकेदार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें