Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPolice Arrest Three Blackmailers in Mau for Making Obscene Videos

अश्लील वीडियो बना वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार

Mau News - मऊ के कल्याण सागर मोहल्ले से पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो युवकों को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। ये आरोपी महिलाओं की आवाज में फोन करके शारीरिक संबंध बनाने का झांसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 26 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
अश्लील वीडियो बना वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार

मऊ। शहर के कल्याण सागर मोहल्ले से पुलिस ने शुक्रवार को तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश अश्लील वीडियो बनाकर युवकों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे। इनमें से कुछ महिला की आवाज में बोलकर झांसा देते थे। पुलिस दो और आरोपियों की तलाश में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया दोहरीघाट के कादीपुर निवासी एक युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर वसूली करने में तीन आरोपियों शाकिब, दानिश और अबुशाकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कोतवाली क्षेत्र के कल्याण सागर मैदान के पास रुके हैं। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ले में दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया वे महिला की आवाज बनाकर युवकों को फोन करके शारीरिक संबंध बनाने का झांसा देते थे। जब युवक बताए पते पर आते थे तो कमरे में बंद कर उनकी अश्लील वीडियो बना लेते थे। इसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठते थे। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया गैंग में दो और आरोपी शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें