Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPM Shri Annual Festival and Sports Competition Held at PM Shri Composite School in Chiraiyakot

वार्षिकोत्सव और खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

Mau News - चिरैयाकोट के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 20 Dec 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव और खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी के प्रागंण में शुक्रवार को पीएम श्री वार्षिक उत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव और खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पीएम श्री वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनोहारी सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेल रस्साकसी, कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, योगा में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय, मण्डलस्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चों को मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी रानीपुर ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवशंकर सिंह प्रबंध समिति अध्यक्ष, मुहम्मद अयूब खान प्रधानाध्यापक, बलिरामचन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, अंजू सिंह, बृजेश कनौजिया ग्राम प्रधान, ओपी मौर्य, लल्लन, बसंत वैष्णव, विभा, सुशीला, सीमा, श्यामा, रामौतार सिंह परमेंद्र सिंह रमाशंकर चौहान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें