Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsOwaisi s Party Condemns Terror Attack in Pahalgam with Black Armbands

जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

Mau News - घोसी में जुमे की नमाज के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर एकजुटता का संदेश दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 26 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

घोसी। स्थानीय तहसील अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मस्जिदे करामात के परिसर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आह्वान पर घोसी में पार्टी के जिलाध्यक्ष फैज अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। नमाज के बाद मस्जिदे करामात परिसर में एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष फैज अहमद ने कहा हम भारतीय हैं और देश की सुरक्षा के लिए एकजुट हैं। उन्होंने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी धर्म या समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं। प्रदर्शन के दौरान अजहर खान, सलीम खान, डा. कामरान अरमान अख्तर, डा. रेहान खान, सन्नी, आदिल मजहरी, असलम खान, सैय्यद सलीम, समाजसेवी अहमद खान आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें