Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsOTS Scheme Camp Held in Chiraiyakot Rs 2 Lakh Collected from Defaulters

ओटीएस कैम्प में जमा कराए दो लाख, 30 कनेक्शन काटे

Mau News - चिरैयाकोट में विद्युत बिल कैश जमा काउंटर पर ओटीएस योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 30 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 2 लाख रुपये राजस्व के रूप में जमा किए गए। 26 उपभोक्ताओं का बिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 22 Dec 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on
ओटीएस कैम्प में जमा कराए दो लाख, 30 कनेक्शन काटे

चिरैयाकोट। नगर स्थित विद्युत बिल कैश जमा काउंटर के प्रागंण में रविवार को ओटीएस योजना के अंतर्गत सहायक अभियंता उमेश चंन्द्र, जेई अर्जुन सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में बिल त्रृटि सुधार किया गया। साथ ही योजना के तहत बकायेदारों से दो लाख रुपये राजस्व के रुप में जमा कराया गया। साथ ही 30 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। नगर स्थित विद्युत बिल कैश जमा काउंटर के प्रागंण में शनिवार को आयोजित कैम्प में 26 उपभोक्ताओं का विद्युत बिल में त्रृटि सुधार और 04 उपभोक्ताओं का लोड क्षमता बढ़ाया गया। जबकि बिल बकाया के चलते 30 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। वहीं कैम्प में पहुंचे बकायेदारों ने दो लाख रुपये बकाया बिल जमा किया। जेई अर्जुन सिंह ने कहा कि सभी उपभोक्ता अपना बिजली बिल समय से जमा करते रहे। बड़े बकायेदार इस समय चल रही ओटीएस योजना का लाभ लेकर अपना बिल जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर विभागीय कर्मी विनय कुमार, अजय चौहान, लाइनमैन सोनु खान,मुमताज, मंजूर, राम सिंह, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें