Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsOne-Day Block-Level Seminar and Program Held in Chiraiyakot Honoring Outstanding Village Heads and Children

ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक और बच्चों को किया सम्मानित

Mau News - चिरैयाकोट में मंगलवार को बीआरसी फतेहपुर में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्नमुखी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 25 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक और बच्चों को किया सम्मानित

चिरैयाकोट। रानीपुर अंतर्गत बीआरसी फतेहपुर में मंगलवार को एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्नमुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ग्राम प्रधान और पांच प्रधानाध्यापक सहित मण्डल विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी और फतेहपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों से ब्लाक को कायाकल्प, शिक्षा, खेल एवं विकास के क्षेत्र में सर्वोपरि रखने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी रानीपुर ने कायाकल्प, डीबीटी, बालिका शिक्षा, विद्यालय में बच्चों के ठहराव, गुणवत्ता युक्त शिक्षा, एमडीएम, निपुण मिशन पर प्रकाश डालते हुए ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुहम्मद अयूब खां पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी, पूनम सिंह सीएस फतेहपुर, वीरेंद्र यादव दौलसेपुर, संदीप राय प्रभारी प्राचार्य डायट सहित बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष, धर्मेन्द्र सिंह, संजय दुबे, अशुतोष, वरुण, अभय सिंह, प्रसेनजीत, अभिशेक, पूनम सिंह, अंजू सिंह, सुशीला, सरिता राय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें