Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNo Helmet No Fuel Rule Ignored at Petrol Pumps in Rural Areas

ग्रामीण इलाकों में नो हेलमेट-नो फ्यूल का आदेश बेअसर

Mau News - मऊ जनपद के ग्रामीण इलाकों में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नियम का पालन नहीं हो रहा है। पेट्रोल पंप संचालक नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल दे रहे हैं। कुछ स्थानों पर लोग उधार हेलमेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 4 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण इलाकों में नो हेलमेट-नो फ्यूल का आदेश बेअसर

मऊ। जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्थित पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल वाला आदेश कागजी बनकर रह गया है। पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के बाइक में पेट्रोल मिल रहा है। जबकि पेट्रोल पम्प संचालकों ने नो हेलमेट नो फ्यूल का बोर्ड लगाकर की खानापूर्ति कर लिया है। निर्देश के बावजूद पेट्रोल पम्प के मालिक सख्ती नहीं बरत रहे हैं। वहीं, कई पेट्रोल पम्पों पर सख्ती होने से उधार के हेलमेट लेकर बाइक चालक फ्यूल ले रहे हैं। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया प्रशासन ने सड़क हादसों को कम करने के मकसद से नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था लागू की है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप स्वामी इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जनपद के संचालित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं। शासन की व्यवस्था को लागू करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई होगी।

नदवासराय संवाद के अनुसार नदवासराय बाजार में स्थापित पेट्रोल पंप पर प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हिन्दुस्तान की पड़ताल में यहां बगैर हेलमेट के धड़ल्ले से ग्राहकों को पेट्रोल देते हुए पाया गया। यहां पर कार्यरत कर्मचारियों से पूछे जाने पर कहा कि हम अपने मालिक का आदेश मानते हैं। दूसरे किसी के आदेश को हम नहीं जानते। इसी प्रकार अन्य पेट्रोल पम्पों पर भी ऐसी ही स्थिति बनी है। साथ ही पेट्रोल पंप पर नि:शुल्क हवा और महिला पुरुष अलग-अलग शौचालय की कोई व्यवस्था भी नहीं है।

मधुबन संवाद के अनुसार तहसील क्षेत्र में स्थित सभी पेट्रोल पम्पों बड़ी निर्देश का पालन हो रहा है। बिना हेलमेट पहुंचे बाइक सवारों को पेट्रोल देने से साफ मना कर दे रहे हैं। वहीं, तू डाल डाल तो मैं पात-पात क़ी तर्ज पर कई वाहन चालकों ने सरकारी आदेश का काट भी ढूंढ़ निकाला है। पेट्रोल पंप पर हेलमेट लगा कर आये किसी वाहन चालक का हेलमेट कुछ देर के लिए उधार मांग ले रहे हैं। अपने वाहन में तेल डलवाकर फिर हेलमेट को वापस कर दे रहे हैं। हालांकि, जानकारों का मानना है कि ऐसे लोग सरकार नहीं, बल्कि खुद को धोखा दे रहे हैं। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इस आदेश का पालन करने में उनकी ही सुरक्षा है। हेलमेट किसी दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक का काम करता है।

अमिला संवाद के अनुसार अमिला क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्पों पर बाइकों के लिए नो हेलमेट-नो फ्यूल लगा बोर्ड महज दिखावा बनकर रह गया है। पेट्रोल पम्पों पर धड़ल्ले से बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल की आपूर्ति पम्प संचालक कर रह रहे हैं। हालांकि, कुछ ही बाइक चालक हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाते देखे गए। वहीं कुछ पेट्रोल पम्पों पर लिखे बोर्ड किनारे लगा खानापूर्ति की जा रही है, जिससे बाइक चालकों में जन जागरूकता की भी कमी देखने को मिल रही है।

उधार के हेलमेट से ले रहे पेट्रोल

घोसी। तहसील क्षेत्र में नो हेलमेट-नो पेट्रोल की सख्ती का असर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं देखने को मिल रहा है। तहसील अंतर्गत मझवारा, सेमरी जमालपुर, अमिला, बोझी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के ही बाइक सवार पेट्रोल भराते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर जिन पेट्रोल पंपों पर सेल्समैन बिना हेलमेट तेल नहीं दे रहे हैं, उसकी भी काट बाइक सवारों ने निकाली है और वे हेलमेट उधार लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद वापस कर आराम से रोड पर फर्राटा भर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें