ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पम्पों पर दिखी सख्ती
Mau News - मऊ में प्रशासन ने सड़क हादसों को कम करने के लिए 'नो हेलमेट नो फ्यूल' व्यवस्था लागू की है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप संचालक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कुछ पेट्रोल पंप बिना हेलमेट के...
मऊ। प्रशासन ने सड़क हादसों को कम करने के मकसद से नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था लागू की है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप स्वामे इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस संबंध में हिन्दुस्तान ने 4 फरवरी के अंक में ‘जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नो हेलमेट-नो फ्यूल का आदेश बेअसर हेडिंग से पड़ताल करती खबर प्रकाशित की थी। जिसे संज्ञान में लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों ने अपने कर्मियों को निर्देशित किया। पेट्रोल पम्पों पर सख्ती भी देखने को मिली। वहीं बिना हेलमेट के तेल लेने पहुंचे बाइक सवारों को लौटाते हुए भी देखा गया। नदवासराय संवाद के अनुसार नदवासराय बाजार में स्थापित पेट्रोल पंप पर प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जिसकी खबर प्रकाशित होने के अगले दिन पेट्रोल पम्प पर तैनात कर्मी काफी सख्त दिखे। बिना हेलमेट के पहुंचे बाइक सवारों को तेज देने से मना कर दिया। पेट्रोल पम्प संचालक मिसबाहुद्दीन ने बताया कि शासन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। यहां तैनात सभी कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि बिना हेलमेट के आने वाले बाइक सवारों को तेल न दें।
मधुबन संवाद के अनुसार कस्बा क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प पर वैसे तो बिना हेलमेट पहुंचे बाइक सवारों को पेट्रोल देने से साफ मना कर दे रहे थे। वहीं तू डाल डाल तो मैं पात पात क़ी तर्ज पर कई वाहन चालक दूसरे का हेलमेट लेकर तेल लेकर निकल जाते थे। जिसकी खबर छपने के बाद पेट्रोल पम्प संचालक इस्लाम अहमद ने कर्मियों को ऐसे बाइक सवारों को भी पेट्रोल न देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बाइक चालकों से अपील किया आप जब भी बाइक से निकले हेलमेट लगाकर ही निकले। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इस आदेश का पालन करने में उनकी ही सुरक्षा है। हेलमेट किसी दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक का काम करता है।
अमिला संवाद के अनुसार अमिला क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट-नो फ्यूल को लेकर छपी खबर के बाद पेट्रोल पम्पों पर संचालकों की ओर से सतर्कता बरता गया। बिना हेलमेट के पहुंचे बाइक सवारों को जहां जागरुक किया गया, वहीं तेल देने से भी मना कर वापस लौटा दिए। इस बीच बिना हेलमेट के बाइक सवारों को तेल लेने के लिए काफी परेशान होना पड़ा। इसके बावजूद अभी भी कुछ पेट्रोल पम्पों पर लिखे बोर्ड किनारे लगा खानापूर्ति की जा रही है। जिससे बाइक चालको में जन जागरूकता की भी कमी देखने को मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।