Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNHAI Team Inspects New Saryu River Bridge to Prevent Erosion During Floods

छठवें पिलर पर मुड़ रही सरयू नदी की धारा

Mau News - दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच सरयू नदी पर बने नए पुल का एनएचएआई की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने बाढ़ के समय कटान से पुल को बचाने के उपायों की जांच की। पिछले मानसून में नदी की धारा मुड़ने से पुल को खतरा हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 19 Feb 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
छठवें पिलर पर मुड़ रही सरयू नदी की धारा

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच सरयू नदी पर बने नए पुल के उसपार एप्रोच के निकट सरयू नदी की धारा मुड़ने के बाद बाढ़ के समय कटान से पुल को बहने से बचाने के लिए दिल्ली से आई एनएचएआई की टीम ने पुल का निरीक्षण किया। टीम ने लगभग तीन घंटे तक पुल के पास कटान की स्थिति देखी। कमेटी ने पैदल और नाव से करीब 1400 मीटर लंबे पुल के बचाव के इंतजाम जानने की कोशिश की, क्योंकि बीते मानसून के बारिश में नदी की धारा उत्तर की ओर मुड़ गई थी, और कटान जारी रहा तो पुल खतरे में पड़ सकता है। टीम ने पाया कि बड़हलगंज की ओर छठवें पिलर के पास धारा मुड़ रही है। साथ ही इसे बचाने के उपाय भी ढूंढे जा रहें हैं।

एनएचएआई के दिल्ली मुख्यालय से आए ई.एके श्रीवास्तव के नेतृत्व में आलोक भौमिक एवं आदित्य की टीम ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल, कन्सलटेंट डॉ. अनिल कुमार, जेपी ग्रुप के विकास और राजीव शर्मा ने दोहरीघाट-बड़हलगंज फोरलेन पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर रुचिर अग्रवाल के साथ अप और डाउन स्ट्रीम को देखा। कमेटी ने यह भी देखा कि नदी कहां से कहां पहुंची। निरीक्षण के दौरान मिला कि बड़हलगंज की तरफ से पुल की शुरुआत से 300 मीटर आगे छठवें पीलर के पास सरयू नदी की धारा मुड़ रही है। जिससे नदी में बाढ़ आने की स्थिति में एप्रोच के पास कटान का खतरा उत्पन्न हो सकता है।क्योंकि एप्रोच के सिर्फ आधे हिस्से पर ही बोल्डर, पीचिंग की गई है। जबकि जहां नदी की धारा मुड़ रही है वहां रेत का टीला बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच कर बारिश से पहले सुरक्षा की दृष्टि से काम शुरू कर दिया जाएगा। विभाग कटाव से बचाव के लिए पुल के एप्रोच के नीचे बोल्डर, पीचिंग करने की योजना बना रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें