तहसील बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहाना में शनिवार को तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सांसद राजीव राय और विधायक राजेंद्र कुमार ने अधिवक्ताओं के लिए शुद्ध पेयजल और...

मुहम्मदाबाद गोहाना, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में शनिवार को तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारी सदस्यों को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि सांसद राजीव राय एवं क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र कुमार ने अधिवक्ताओं के लिए शुद्ध पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष धम्म विरियो, मंत्री उमाशंकर यादव, उप मंत्री सैयद अली, इमदाद जैदी, कोषाध्यक्ष अशरे आलम, ऑडिटर आफताब को बारी-बारी से शपथ ली। इसके अतिरिक्त नवनिर्वाचित वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजय कुमार, संजय शर्मा, सभ्य पाल एवं कनिष्ठ कार्यकारी सदस्य पद पर मुन्ना कुमार, गुलाबचंद एवं राजेश कुमार ने भी शपथ लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, जिला बार के अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, मंत्री रितेश श्रीवास्तव, अतुल राय, महेंद्र राय, अरविंद तिवारी, पारसनाथ यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।