Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNational Service Scheme Camp Begins at DCSK PG College for Student Empowerment

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारम्भ

Mau News - डीसीएसके पीजी कालेज के छात्रों का एनएसएस शिविर शनिवार से शुरू हुआ। उद्घाटन फार्मेसी कालेज के डायरेक्टर अखिलेश राय ने किया। शिविर में छात्र-छात्राएं नैतिकता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 23 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारम्भ

मऊ। डीसीएसके पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शनिवार से राजीव गांधी महिला पीजी कालेज परदहा में शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि फार्मेसी कालेज के डायरेक्ट अखिलेश राय ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। विशिष्ट अतिथि उप प्रभारी वन अधिकारी रवि मोहन कटियार ने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने जीवन में आने वाली समस्याओं को समझने और समाज की समस्याओं को समझ सकते हैं। कालेज की प्रबंधक राना खातून ने कहा कि शिविर में हमें अनुशासन का पाठ सीखना है और हमें सतर्कता पूर्वक शिविर में अनुशासन का ध्यान रखना है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पाण्डेय ने कहा कि हमें स्वच्छता को सिर्फ नारा नहीं बनाने देना है। सभी स्वयंसेवकों को मै नहीं तुम की भावना से जीना है। शिविर में महिला सशक्तिकरण, साइबर जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण स्वच्छता, शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम अधिकारी डा.विशाल जायसवाल ने एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर डा.चंद्रप्रकाश राय, मुन्नीलाल सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें