Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMau District High School and Intermediate Results Improve Despite No Top Ten Students

प्रदेश में दसवें स्थान पर मऊ हाईस्कूल का रिजल्ट

Mau News - मऊ जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ा है। हाईस्कूल का रिजल्ट 93.30 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल 91.61 प्रतिशत था। हालांकि, इंटरमीडिएट का रिजल्ट 81.31 प्रतिशत रहा, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 26 April 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
प्रदेश में दसवें स्थान पर मऊ हाईस्कूल का रिजल्ट

मऊ। जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट गत वर्ष के मुकाबले बढ़ा है। इस बार प्रदेश के टाप टेन की लिस्ट में जनपद के छात्र-छात्राओं के नाम गायब होने से जहां मायूसी है। वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में रिजल्ट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी से लोगों में राहत है। प्रदेश में देखा जाए तो जिले का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम दसवें स्थान पर तो वहीं इंटरमीडिएट क परिणाम 46वें स्थान पर है। जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि जनपद मऊ में हाईस्कूल का रिजल्ट 93.30 प्रतिशत रहा है। जबकि पिछले साल 91.61 प्रतिशत रिजल्ट था। इस हिसाब से गत वर्ष के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 1.69 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम गत साल 82.88 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 1.57 प्रतिशत गिरा है। इस बार इंटर में 81.31 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रदेश में 46 वें स्थान पर रहा। जबकि हाईस्कूल का रिजल्ट प्रदेश में 10वें स्थान पर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें