10वीं में 93.30 और 12वीं में 81.31 प्रतिशत रिजल्ट
Mau News - यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं पर रोक के बावजूद मऊ जिले में परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहे हैं। हाईस्कूल में 93.30% और इंटर में 81.31% छात्रों ने सफलता प्राप्त की। हालांकि, इंटर का...
मऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं पर सरकार द्वारा कसा गया शिकंजे के बावजूद जनपद में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। जबकि नकल पर नकेल कसने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरा प्रयास किया था। इसके बावजूद शुक्रवार को आए परीक्षा परिणाम ने साबित किया है कि बीते 2024 की तुलना में इस वर्ष हाईस्कूल का परिणाम बेहतर तो इंटर का पास प्रतिशत कम हुआ है। 10वीं में 93.30 और 12वीं में 81.31 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास होकर जिले का मान बढ़ाए हैं। बोर्ड परीक्षा के आने वाले परिणाम को लेकर लोग काफी चौकन्ने थे। परिणाम देखकर जहां अच्छे नम्बरों से पास छात्र-छात्राओं के चेहरे खिलखिला उठे, वहीं काफी कम नम्बरों से पास छात्रों के चेहरों से खुशी गायब थी। बीते वर्षों के बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर नजर डाले तो वर्ष 2018 में हाईस्कूल के आये परिणाम में 71.64 प्रतिशत और इंटर की परीक्षा में 65.81 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 2019 में हाईस्कूल में 76.54 प्रतिशत और इंटर में 61.46 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इस वर्ष 2020 में हाईस्कूल में 79.02 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट में 61.76 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण किया था। 2021 में हाईस्कूल में 99 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट में 98 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 2022 में हाईस्कूल में 85.36 प्रतिशत और इण्टरमीडिएट में 82.86 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 2023 में 91.78 प्रतिशत हाईस्कूल तो इंटरमीडिएट में 70.55 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। 2024 में 91.61 प्रतिशत हाईस्कूल तो इंटरमीडिएट में 82.88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। जबकि इस वर्ष 10वीं में 93.30 और 12वीं में 81.31 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।