मदापुर समसपुर में सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
Mau News - हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुहिम के तहत मदापुर समसपुर में जलनिकासी और कूड़े की समस्या का समाधान किया गया। नगर पंचायत ने नालियों की सफाई की और कूड़े को जलाने तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। मोहल्ले...
मऊ। आपके लोकप्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान की मुहिम ‘बोले मऊ के बीते 18 फरवरी के अंक में ‘मदापुर समसपुर में जलनिकासी प्रमुख समस्या शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। मामले को संज्ञान में लेकर नगर पंचायत के अधिकारी जाम नालियों की सफाई के साथ ही आबादी के नजदीक फैले कूड़े की सफाई कराने में जुट गए हैं। रविवार को लगातार दूसरे दिन फैले कूड़े को इकट्ठा कर जलाने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। विभाग की इस कार्रवाई को देख मोहल्ले के लोगों ने हिन्दुस्तान अभियान को सराहा और खुशी जाहिर की। ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र बोले मऊ के माध्यम से जनपद के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहा है। इसी क्रम में घोसी नगर पंचायत के वार्ड मदापुर समसपुर में व्याप्त समस्या के बाबत ‘हिन्दुस्तान की टीम ने विगत 17 फरवरी को मौके पर जाकर मोहल्लेवासियों से उनकी समस्याओं के बाबत जानकारी ली थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अधिकतर छोटी-बड़ी नालियां पटियाविहीन हैं। ऐसे में इनमें जानवरों के साथ ही बच्चों के गिरने का भय बना रहता है। साथ ही कूड़ा आदि गिरने से जाम होने की भी समस्या आती है। वहीं आबादी के नजदीक फैले कूड़े से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या भी काफी जटिल हो चुकी है। नागरिक बताते हैं कि बरसात के दिनों में मोहल्ले की सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है। शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाता है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ‘बोले मऊ के बीते 18 फरवरी के अंक में ‘मदापुर समसपुर में जलनिकासी प्रमुख समस्या शीर्षक से हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित की गई थी। जिसे संज्ञान में लेकर नगर पंचायत सक्रिय हुआ। साथ ही सफाईकर्मियों को मौके पर भेजकर जाम नालियों की सफाई का काम शुरू कराया। साथ ही आबादी के नजदीक फैले कूड़े की सफाई कराने में जुट गया। फैले कूड़े को इकट्ठा कर जलाने के साथ ही जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। विभाग की इस कार्रवाई को देख मोहल्ले के लोगों ने हिन्दुस्तान में छपी खबर के प्रति आभार जताते हुए खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।