कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज
Mau News - मऊ। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय ने हमले में मारे गए लोगों के लिए दुआ की। पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई और अधिकारियों...

मऊ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान मुस्लिम धर्म के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के शिकार हुए लोगों के लिए दुआख्वानी किया। जुमे की नमाज को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस पुलिस फोर्स की तैनाती धार्मिक स्थलों पर रही। क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को शुक्रवार को जुमे की नमाज पर सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया। नगर क्षेत्र के सदर बाजार, रौजा बाजार, मिर्जाहादीपुरा, शाही कटरा मैदान, मुंशीपुरा, सहादतपुरा समेत ग्रामीण अंचल के चिरैयाकोट, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना, दोहरीघाट आदि स्थानों पर स्थित धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुस्लिम धर्म के लोगों ने जुमे की नमाज अदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।