बिजली समस्या निस्तारण के लिए तैयार हुई कार्ययोजना
Mau News - घोसी में रविवार को बिजली विभाग की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार की। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मध्देशिया ने क्षेत्र में बिजली की समस्याओं...
घोसी। तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र स्थित यूपी नेडा के सभागार में रविवार को बिजली विभाग की बैठक हुई। बैठक में बिजली से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों ने कार्ययोजना तैयार की। साथ ही उसके शत प्रतिशत पालन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मध्देशिया ने अपने क्षेत्र में बिजली की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया और उसके निराकरण की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने उनकी समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। बैठक में संजीव कुमार वैश्य अधीक्षण अभियंता मऊ, रामबाबू गौतम अभियंता तकनीकी मुख्यालय वाराणसी, नीरज कुमार अधिशासी अभियंता तकनीकी मुख्यालय वाराणसी, श्रीप्रकाश अभियंता विद्युत वितरण खण्ड घोसी, घोसी खण्ड के उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंताओं के साथ आलोक सिंह, लालबाहदुर मल्ल, अखिलेश सभासद सहित बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।