Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDM Inspects Chief Minister s Young Entrepreneur Development Scheme Loan Distribution in Mau

ऋण जमा अनुपात पर कड़ी निगरानी के निर्देश

Mau News - मऊ में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण वितरण और कामकाज की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने नरई बांध स्थित यूनियन बैंक की शाखा में पत्रावलियों की जांच की और सहादतपुरा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 26 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
ऋण जमा अनुपात पर कड़ी निगरानी के निर्देश

मऊ। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण वितरण और धरातल पर कार्य की स्थिति का औचक निरीक्षण करके हकीकत जाना। इसके तहत डीएम ने यूनियन बैंक की नरई बांध स्थित शाखा में पत्रावलियों की गहन जांच-पड़ताल की। साथ ही योजना के लाभार्थी के सहादतपुरा स्थित रेस्टोरेंट का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अधिकतम पांच लाख रुपये तक सौ प्रतिशत ब्याजमुक्त ऋण 21 से 40 वर्ष के युवा उद्यमियों को उपलब्ध कराया जाता है। इस अभियान के तहत निर्माण और सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए उद्यमियों को अवसर प्रदान किया जाता है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शुक्रवार अभियान की हकीकत जानने के लिए यूनियन बैंक की नरई बांध स्थित शाखा में पत्रावलियों का निरीक्षण करके जायजा लिया। साथ ही योजना का लाभ लेने वाले केशव प्रसाद द्वारा सहादतपुरा स्थित रेस्टोरेंट का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान लाभार्थी से ऋण को लेकर जानकारी हासिल किया। नरई बांध स्थित बैंक शाखा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आने वाले आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने बैंक में इस अभियान के तहत प्राप्त लाभार्थियों के पत्रावलियों का भी निरीक्षण कर जानकारी हासिल किया। किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निस्तारण करते हुए ऋण वितरण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बिना किसी ठोस कारण के आवेदनों के लंबित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस योजना से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने का भी निर्देश जारी किया। जिससे अधिक से अधिक युवा उद्यमियों को आत्म निर्भर बनाया जा सके। मौके पर मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, नगर उपयुक्त उद्योग राजेश रोमन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें