मजबूत पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने के निर्देश
Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने रिहाई की बढ़ती संख्या पर नाराजगी जताई और अभियोजन अधिकारियों को ठोस सबूतों के साथ कार्रवाई करने के...
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक हुई। वादों में रिहाई की संख्या ज्यादा होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। संबंधित अभियोजन अधिकारी को मजबूत तथ्यों के साथ पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी रिहाई के मामले में संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त थानाध्यक्षों को समय से केस डायरी एवं रिपोर्ट अभियोजन पक्ष को उपलब्ध कराने को भी कहा। जिससे गहन अध्ययन कर अपराधियों को सजा दिलाने में सहूलियत रहे। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपराधियों की संपत्ति की पहचान कर उनके कुर्क की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने को भी कहा। इसके अलावा अवैध जहरीली शराब एवं मादक द्रव्य के खिलाफ भी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला उत्पीड़न, एससी/ एसटी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे इन अपराधों में कमी लाई जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर अनिवार्य स्थिति के अलावा थाना अध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक थाना समाधान दिवस पर कम से कम पांच मामलों का निस्तारण संयुक्त टीमों द्वारा उसी दिन करने के भी निर्देश दिए। जिससे जनसुनवाई के दौरान शिकायतों में कमी लाई जा सके। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामरन, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिक्रमण और अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
मऊ। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों में अवैध अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित कर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को किसी भी दशा में अनाधिकृत वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं रहने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा। धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।