Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDistrict Flood Steering Committee Meeting to Ensure Preparedness Ahead of Rainfall

बाढ़ से पूर्व बचाव कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश

Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय फ्लड स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बाढ़ से बचाव की योजनाओं पर चर्चा की गई, ताकि वर्षा के पूर्व सभी तैयारियाँ पूरी की जा सकें। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 25 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
बाढ़ से पूर्व बचाव कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय फ्लड स्टीयरिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने कहा बाढ़ से बचाव के लिए परियोजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को वर्षा के पूर्व पूर्ण कर लें। वर्षा के दौरान किसी भी दशा में जलजमाव न होने पाए, इसकी तैयारी सभी खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अवश्य कर लेंगे। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया बाढ़ के दौरान संपर्क मार्ग, खाद्य सामग्री, पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, पुलिस बल की तैनाती, पेयजल, बिजली आदि की तैयारी संबंधित अधिकारी पूर्ण कर लें, जिससे बाढ़ के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। अधिशासी अभियंता सिंचाई मनोज सिंह ने बताया आगामी बाढ़ को देखते हुए समस्त तैयारियों को पूर्ण किए जाने के संबंध में बैठक की जा रही है। बताया जनपद में सरयू एवं टोंस मुख्यत: दो नदियां हैं, जिनके तटों पर बांध एवं कटाव निरोधक कार्य निर्मित हैं। उन्होंने बताया बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना, कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी, बाढ़ समितियों का गठन, अतिसंवेदनशील स्थलों की संख्या एवं चिह्नीकरण, गेटों के मरम्मत आदि कार्य, बंधों पर हुए रैन कट्स, शाही होल्स, रैन होल्स आदि मरम्मत, बाढ़ चौकी की स्थिति एवं रिजर्व स्टाफ की स्थिति आदि की तैयारी बाढ़ के पूर्व कर दी जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला पंचायत राज अधिकारी अजीत कुमार सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक अभियंता रत्नेश वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, जूनियर इंजीनियर प्रिंस सिंह, सोनी सिंह, अखिलेश यादव, उदय नारायण पाण्डेय एवं प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें