Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDelivery Man Disappears with 9 LPG Cylinders Police Case Filed

नौ गैस सिलेंडर और नकदी लेकर डिलीवरी मैन फरार

Mau News - घोसी में एक गैस एजेंसी का डिलिवरी मैन 9 नवंबर को 27 सिलेंडर लेकर निकला, जिसमें से 18 सिलेंडर डिलीवर किए और 9 सिलेंडर व पैसे लेकर फरार हो गया। एजेंसी के मालिक ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on
नौ गैस सिलेंडर और नकदी लेकर डिलीवरी मैन फरार

घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत एक गैस एजेंसी से विगत 9 नवम्बर को डिलिवरी मैन 27 सिलेंडर उपभोक्ताओं के यहां डिलीवरी करने के लिए लेकर निकला था। इसमें से 18 सिलेंडर डिलीवरी करने के बाद बचे 9 सिलेंडर और पैसा लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर एजेंसी मालिक ने उसके विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। अमिला क्षेत्र के बाजार स्थित महामृत्युंजय एलपीजी गैस एजेंसी का डिलिवरी मैन विगत 9 नवंबर को एजेंसी से 27 सिलेंडर की डिलीवरी करने के लिए लेकर निकला था। डिलीवरी मैन उसरी निवासी इंद्रासन यादव ने 18 उपभोक्ताओं को सिलेंडर डिलीवर किया। जबकि 9 सिलेंडर डिलीवर नहीं किया। उक्त डिलिवरी मैन जब एजेंसी नहीं पहुंचा तो एजेंसी के मालिक संजय कुमार राय ने तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद एजेंसी मालिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें