Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCyber Fraud Success 20 000 Rupees Recovered for Victim

साइबर टीम ने खाते में वापस कराए 20 हजार

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में साइबर टीम ने 20 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता पाई। पीड़ित कौशल कुमार का पैसा गलत खाते में ट्रांसफर हो गया था। साइबर सेल में शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 25 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
साइबर टीम ने खाते में वापस कराए 20 हजार

मुहम्मदाबाद गोहना। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे और प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय कुशल निर्देशन में साइबर फ्राड हुए 20 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में साइबर टीम ने सफलता पाई। सोमवार को पीड़ित को थाने बुलाकर पैसा वापस करने का प्रमाण पत्र सौंपा। कौशल कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी कादीपुर सुहुरपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना के खाता संख्या गलत होने से अनजान व्यक्ति के खाते में 20 हजार रुपया ट्रांसफर हो गया था। इसमें आवेदक द्वारा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर पीड़ित के खाते में 20 हजार रुपये वापस कराने में सफलता पाई। साइबर टीम में अपराध निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक विकास कुमार, उपनिरीक्षक मंजेश, महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा व महिला आरक्षी शिवानी तिवारी आदि पुलिसकर्मी का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें