मानवता के सच्चे हितैषी थे संत गाडगे: ज्ञानदास
Mau News - दोहरीघाट में धोबी समाज के महान संत गाडगे की जयंती मनाई गई। समारोह में समाज के लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया। मुख्य अतिथि ज्ञानदास कनौजिया ने कहा कि संत गाडगे ने...
दोहरीघाट। धोबी समाज में जन्मे महान समाज सुधारक एवं संत गाडगे की जयंती अखिल भारतीय धोबी संघ की ओर से दोहरीघाट कस्बा के गौरीशंकर घाट स्थित धोबी धर्मशाला में रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र से जुटे समाज के लोगों ने परिसर में लगी उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण कर समाज में उनके सहयोग को याद किया। मुख्य अतिथि ज्ञानदास कनौजिया डायट प्रवक्ता बस्ती ने कहा कि राष्ट्र सन्त गाडगे मानवता के सच्चे हितैसी थे। वे गांवों की सफाई करने के बाद शाम को कीर्तन का आयोजन भी करते थे और अपने कीर्तनों के माध्यम से जन-जन तक लोकोपकार और समाजकल्याण का प्रसार करते थे। अपने कीर्तनों के समय वह लोगों को अन्धविश्वास के भावनाओं के विरुद्ध लोगों को शिक्षित करते थे। कहा कि उनके द्वारा महाराष्ट्र में अनेकों धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालयों सहित छात्रावासों का निर्माण कराया था। उनके रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आनंद चौधरी ने कहा कि महान संत गाडगे ने समाज के उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने मानवता के भलाई के लिए कार्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झिलमिल मास्टर और संचालन मनोज कुमार ने किया। इस दौरान मुसाफिर चौधरी, भेखराज, कुसुम राव, मेवालाल गुप्ता, श्रीराम चौधरी, बबन चौधरी, सत्यप्रकाश,पिंटू, जितेंद्र, विनोद, अशोक, राजकुमार, लक्ष्मीकांत, पवन, गोपाल, श्रवण, रमेश, रामप्यारे, अमित, ज्ञानप्रकाश और गोविंद चौधरी उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।