Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCar Accident Near Twohri Ghat Three Injured Returning from Prayagraj Kumbh

सड़क पर खड़े दूध वाहन से भिड़ी कार, तीन घायल

Mau News - दोहरीघाट में वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर श्रद्धालुओं की कार दूध वाहन से टकरा गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी दोहरीघाट लाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 24 Feb 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर खड़े दूध वाहन से भिड़ी कार, तीन घायल

दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में थाने से कुछ ही दूरी पर वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर देर रात प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क पर खड़े दूध वाहन से भीड़ गई। इसमें तीन पति-पत्नी और चालक सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया गया। तीनों को ज्यादा चोट लगने से चिकित्सकों ने रेफर कर किया। वहीं पुलिस ने दूध वाहन को थाने उठा लाई, जबकि चालक फरार है। कुशीनगर जनपद के थाना रविन्दरनगर के बेलवान निवासी एक परिवार कार से महाकुम्भ नहाने प्रयागराज गया हुआ था। कार में महिला सहित छह लोग सवार थे। रविवार को पूरा परिवार स्नान कर घर लौट रहे थे। देर रात को जब उनकी डिजायर कार वाराणसी-गोरखपुर पर दोहरीघाट कस्बे में पहुंची ही थी कि थाने से कुछ ही दूरी पर सड़क पर खड़े दूध वाहन से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी और कार चालक समेत तीन घायल हो गए। इसमें कुशीनगर जनपद के रविन्दरनगर थाना अंतर्गत बेलवान निवासी मृत्युंजय मिश्र पुत्र सुरेश मिश्र उम्र 42 और उनकी पत्नी रंजना मिश्रा पत्नी मृत्युंजय मिश्र उम्र 40 तथा कार चालक आशीष जायसवाल पुत्र पुजारीलाल निवासी लालबड़ी सरौती थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दूध वाहन को थाने उठा लाई, जबकि चालक फरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें