Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCar Accident near Madhuban Pilgrims Injured on Return from Mahakumbh

महाकुम्भ से बिहार जा रही कार सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

Mau News - मधुबन के नहर चौक खीरीकोठा मोड़ पर सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। कार में सवार आठ श्रद्धालुओं में से तीन को चोटें आई हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 25 Feb 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ से बिहार जा रही कार सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

मधुबन। थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन-घोसी मुख्य मार्ग के नहर चौक खीरीकोठा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह महाकुम्भ से बिहार के मोतीहारी जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। कार में सवार आठ लोगों में से तीन लोगों को चोटें आई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बिहार के मोतिहारी जिले के श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान के बाद कार में सवार होकर वापस घर जा रहे थे। अभी वह सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव अंतर्गत नहर चौक के खीरीकोठा मोड़ के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही बस की लाईट से कार का चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। इस बीच देखते ही देखते कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में कार में सवार चालक 25 वर्षीय प्रमोद कुमार, 36 वर्षीय रंजू कुमारी और 50 वर्षीय बिहारी शाह को हल्की चोट आई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें