Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBurglars Steal Rice and Wheat from Government Ration Warehouse in Aldemau

गोदाम का ताला तोड़कर दस बोरा खाद्यान्न चोरी

Mau News - चिरैयाकोट के ग्राम अल्देमऊ में चोरों ने सरकारी गल्ले के गोदाम का ताला तोड़कर दस बोरा गेहूं और चावल चुरा लिया। उचित दर विक्रेता सरीता देवी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। यह घटना 20 फरवरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 23 Feb 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
गोदाम का ताला तोड़कर दस बोरा खाद्यान्न चोरी

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम अल्देमऊ सरकारी गल्ले के गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने दस बोरा गेहूं और चावल चुरा लिया। इस घटना की जानकारी सुबह होने उचित दर विक्रेता अवाक रह गई। इस घटना के बाबत पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। ग्राम पंचायत अल्देमऊ निवासनी उचित दर विक्रेता (कोटेदार) सरीता देवी पत्नी धर्मेन्द्र ने रविवार को थाने मंे तहरीर दी। बताया कि विगत 20 फरवरी की रात में गांव स्थित सरकारी राशन रखे गोदाम का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। गोदाम में रखा पांच बोरा चावल और पांच बोर गेहूं चुरा ले गए। इस घटना की जानकारी होने पर घटना बाबत थाने तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें