Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBlock Health Meeting Responsibilities and Health Services Highlighted

स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारियों से कराया अवगत

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारियों से अवगतस्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारियों से अवगतस्वास्थ्य कर्मियों को जिम्

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 19 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारियों से कराया अवगत

मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के समस्त एनम एवं सुपरवाइजर की बैठक हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर रामबदन ने कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

बताया कि स्थानीय अस्पताल में 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना, बच्चों का टीकाकरण करना, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना एवं ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराना, बंध्याकरण करना आदि सभी सुविधाएं स्थानीय अस्पताल में मौजूद हैं। कहा कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत पालन करने के लिए इस कार्यक्रम में जिसकी ड्यूटी लगाई गई है वह नियम का पालन करते हुए अपने कार्यों को करें। इसमें किसी प्रकार की अगर लापरवाही पाई गई तो निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सर्वेश सिंह, रंजू मौर्य, रामकुमार यादव, अजय यादव, सरोज शुक्ला, प्रवीण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें